युवक को मारा चाकू, फिर इंतजाम में लाइव आकर धमकी भी दी। # रायपुर के चाकूबाज

Raipur Crime News :  रायपुर : रायपुर में चाकूबाजू के हौसले बुलंद है। आलम यह है कि अपराधी चाकू बाजी और मारपीट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं और बाकायदा सोशल मीडिया में पीड़ितों को धमकी दे रहे हैं । कभी चाकू को लहरा रहे हैं तो कभी कट्टा।

Raipur Crime News :  ऐसी घटना रायपुर में फिर एक बार ऐसी घटना सामने आई है । गुरुवार शाम को 3 बदमाशों ने मिलकर डब्बू नाम के एक युवक को चाकू मारा। सरेराह युवक से मारपीट करने और चाकूबाजी के बाद बदमाश ने पूरे ग्रुप के साथ इंस्टाग्राम में लाइव किया ।

Raipur Crime News :

पीड़ित को धमकी देते हुए और गाली गलौज करते हुए इंस्टाग्राम में वीडियो भी पोस्ट किया। वीडियो में आरोपी पीड़ित को धमका रहे हैं कि वह उसे दोबारा चाकू मरेंगे और FIR करेगा तो बचेगा नहीं। इस वीडियो को बदमाशों के ग्रुप ने अपने-अपने आईडी में शेयर किया है डर के कारण पीड़ित अभी तक ताने नहीं पहुंचा है।

Exit mobile version