रायपुर में बेखौफ बदमाश, युवक को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटा: जान बचाने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में घुसा, वहां भी की पिटाई

Raipur Crime News रायपुर : रायपुर में चार-पांच लड़कों के गुट ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। युवक पर ईंट फेंककर भी हमला किए हैं। इस दौरान जब युवक जान बचाने नेशनल हाइवे किनारे नरेश इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में घुसा तो आरोपी वहां भी घुस गए। युवक से बांस के डंडे से जमकर मारपीट की। मिली जानकारी के मुताबिक वारदात रविवार रात पौने 9 बजे की है। इस दौरान वहां पर हंगामा की स्थिति बनी रही। बदमाशों की गुंडागर्दी और मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आरोपियों ने युवक का पीछा कर उसे घेर लिया

Raipur Crime News वीडियो में दिख रहा है कि चार-पांच लड़कों ने एक युवक का पीछा कर उसे घेर लिया। सभी के हाथ में बांस के डंडे और ईंट थे। वे लगातार युवक पर वार करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनके बीच गाली-गलौज होने पर शोरूम के अंदर मौजूद स्टाफ भी बाहर आ गया।

युवक को डंडे से पीटना शुरू कर दिया

इसी बीच आरोपियों ने युवक के सिर पर ईंट फेंककर हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने युवक को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। युवक ने खुद को बचाने के लिए डंडों को अपने हाथ में पकड़ रहा था, लेकिन वह वार करते रहे।.

शोरूम के अंदर भी लाठी-डंडे से पीटा

Raipur Crime News इस दौरान कुछ देर तक मारपीट करने के बाद युवक जान बचाने के लिए शोरूम में घुस गया। आरोपी भी शोरूम में घुस गए। उन्होंने शोरूम के अंदर भी युवक की लाठी-डंडों से पिटाई की। शोरूम के अंदर महिलाएं और बुजुर्ग भी मौजूद थे, जो इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने आए थे। जब उन्होंने यह नजारा देखा तो वे डर गए और अंदर की ओर भागे। कुछ देर बाद स्टाफ ने बीच-बचाव कर मारपीट को शांत कराया। घटना के बाद आरोपी लड़के मौके से फरार हो गए।

मारपीट करने वाले और घायल युवक की पहचान नहीं

हालांकि कि इस मामले में राजेन्द्र नगर पुलिस की कार्रवाई की सूचना नहीं है। आरोपी लड़के और घायल युवक कौन था, ये जानकारी जांच के बाद साफ हो पाएगी। वायरल वीडियो को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है।

Raipur Crime News कांग्रेस ने साधा निशाना

वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। कांग्रेस ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- छत्तीसगढ़ की राजधानी का हाल !!! थाने से कुछ ही दूर पर शोरूम में सरेआम तोड़फोड़ और गुंडागर्दी।

<

You may have missed

Exit mobile version