Advertisement Carousel

रायपुर में कार पार्किंग को लेकर विवाद:रेस्टोरेंट संचालक से भिड़े कांग्रेसी नेता, विवाद में फूटा एक का सिर

Raipur Crime News : रायपुर के खम्हारडीह इलाके में कांग्रेस नेताओं और एक निजी रेस्टोरेंट संचालक के बीच देर रात कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस भिड़ंत में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपा बग्गा के बेटे प्रियेश बग्गा का सर फट गया।

Raipur Crime News :  पूरी घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें रेस्टोरेंट संचालक सन्नी रिजवानी पर प्रियेश बग्गा, कांग्रेस प्रवक्ता सार्थक शर्मा, टंडन डेयरी के संचालक मोलू टंडन और उनके दोस्त राजीव कहासुनी के बीच हमला कर देते हैं।

Raipur Crime News :  इस हमले के बीच मौके पर मौजूद रेस्टोरेंट का गार्ड स्टाफ के कुछ लोगों को साथ में लेकर आता और इसी लड़ाई के बीच प्रियेश बग्गा के सिर पर चोट लगती हैं। इस दौरान उनके बाकी साथी मौके से भाग निकलते हैं। वहीं रेस्टोरेंट संचालक गुस्से में उनकी कार की कांच पर लाठी से जोरदार प्रहार करते हैं।.

Raipur Crime News :

वहीं अस्पताल में भर्ती राजीव और प्रियेश के मुताबिक हमलावरों ने डंडे, बल्ले और धारदार हथियारों से उनपर हमला किया है। दोनों को विद्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से मिला जानकारी के मुताबिक दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।