क्या रायपुर वाकई ‘क्राइम कैपिटल’ बन गया है? बीते 12 घंटो में मिली 2 और लाश, पिछले 8 दिनों में 7 हत्या से फैली सनसनी

Raipur Crime News :  रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार होती अपराधी घटनाओं ने राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पिछले 8 दिनों में सिर्फ राजधानी रायपुर की बात करें तो 7 मर्डर की वारदात सामने आई है. इनमें से अधिकांश केस को रायपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। रायपुर में लगातार बढ़ते अपराधों ने पुलिस की चिंता भी बढ़ा दी है। वहीं बीते 12 घंटों के भीतर 2 और लाश मिलने का मामला सामने आया है.

नक्सलियों के गढ़ में CRPF के जवानों ने पेश की मानवता की मिसाल, बीमार ग्रामीण को खाट पर लेटाकर पहुंचाया अस्पताल

Raipur Crime News : पहला मामला-पत्थर खदान में मिली लाश

बीती रात राखी थाना क्षेत्र के ग्राम बेंद्री में पत्थर खदान के गड्ढे में पड़ी बोरी के अंदर लाश मिली थी। मृतक की पहचान दिनेश मानिकपुर कायबंधा निवासी के रूप में की गई थी। पुलिस जांच में पता चला है कि हत्या करने के बाद शव को बोरी में भरकर फेंका गया। फिलहाल हत्या मामले में पुलिस जांच कर रही है। वहीं, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

क्या आप 18 साल की उम्र से पहले संबंध बना सकते हैं? जानिए केंद्र सरकार का सुप्रीम कोर्ट में जवाब

दूसरी घटना सड्डू के बैरागी बाड़ा मेें युवक की हत्या

Raipur Crime News : इधर राखी थाना क्षेत्र में मिल लाश की घटना को 12 घंटे भी नहीं बीते थे कि सड्डू के बैरागी बाड़ा मेें युवक की हत्या की नई वारदात सामने आई है। आरोपी पिता-पुत्र ने मिलकर 32 वर्षीय राजा चंदवानी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस जांच में पता चला है कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की घटना को पिता-पुत्र ने अंजाम दिया है। पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपी पुत्र अर्जुन बैरागी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Road Accident: ट्रक और वैन में टक्कर से दो शिक्षिकाओं की मौत, तीन बिलासपुर रेफर

देखें पिछले 8 दिनों में कब-कब हुई घटनाएं

16 जुलाई – बिरोदा (अभनपुर): डबल मर्डर भूखन ध्रुव व पत्नी रुक्मणी की धारदार हथियार से हत्या

17 जुलाई – मंदिर हसौद: पेट्रोल पंप लूट के दौरान मैनेजर योगेश मिरी की हत्या।

17 जुलाई – भनपुरी: मोबाइल बंटवारे को लेकर धनेश की हत्या।

19 जुलाई – भवानी नगर: पड़ोसियों ने गैंती मारकर सुनील राव की हत्या।

24 जुलाई – बेंद्री: बोरी में दिनेश मानिकपुरी की लाश मिली, आरोपी फरार.

25 जुलाई- सड्डू इलाके के बैरागी बाड़ा में राजा नामक युवक की हत्या, आरोपी फरार

क्या आप 18 साल की उम्र से पहले संबंध बना सकते हैं? जानिए केंद्र सरकार का सुप्रीम कोर्ट में जवाब