Girl Raped In Raipur रायपुरः- दुर्ग में मासूम के साथ हुई दरिंदगी और हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि राजधानी रायपुर में भी 3 साल की नाबालिग के साथ रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 13 साल के पड़ोसी ने 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया है। परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे। मामला मोवा थाना इलाके का है। बताया जा रहा है कि, बच्ची की हालत नाजुक है, उसे कालीबाड़ी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है। उसे भी मुलाहिजा के लिए पंडरी अस्पताल लाया गया।
पड़ोस में रहता है नाबालिग आरोपी
Girl Raped In Raipur मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना पुराना मंडी के पास चंद्रशेखर नगर की है। बच्ची, मां बाप के साथ सोई हुई थी। अचानक वह उठकर बाहर निकली। इसी दौरान नाबालिग पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब मां बाप की नींद खुली तो वे बाहर निकले। तभी बच्ची रोते हुए दिखी, बच्ची के कपड़े भी खराब थे।
लोगों ने ही नाबालिग को पकड़ा
Girl Raped In Raipur बताया जा रहा है कि, स्थानीय लोगों ने ही नाबालिग आरोपी को पकड़ा है। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उसे पुलिस के हवाले किया गया। लोगों का आरोप है कि, थाना प्रभारी को फोन लगाने की कोशिश की गई। इस दौरान उनका नंबर बंद बताने लगा। साथ ही कहा जा रहा है कि, परिजन का बयान लेने के बाद भी बच्ची को अस्पताल में परेशान किया जा रहा है।
Girl Raped In Raipur आरोपी को बाल न्यायालय में पेश करेगी पुलिस
फिलहाल पंडरी थाना पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ FIR दर्जकर आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है और मंगलवार को बाल न्यायालय में पेश करेगी।