Raipur Crime News: रायपुर में गांजा और नशे का कारोबार लगातार बढ़ते ही जा रहा है। रवि साहू के बाद अब कालीबाड़ी में आदतन अपराधी मुकेश बनिया ने पुलिस थाने के नाक के नीच अपनी गांजे की दुकान शुरु कर दी है। पुलिस ने दो दिन पहले ही इसी आदतन अपराधी और हिस्ट्रीशीटर मुकेश बनिया उर्फ मुकेश बनिया को गिरफ्तार किया है। मुकेश बनिया पर अलग-अलग थानों में 36 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने मुकेश उसके नाबालिग साथी के पास से लगभग 3 किलो गांजा और 22 हजार रुपए बरामद किया है।
Raipur Crime News:
Raipur Crime News: सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी मुकेश ने पिस्टल और गोलियां खरीदी है। पुलिस मुकेश को हथियार के साथ गिरफ्तार करना चाहती थी लेकिन जिस समय मुकेश को गिरफ्तार किया गया उसके पास पि्स्टल नहीं थी। पुलिस लंबे समय से मकेश की तलाश कर रही थी, वह पिस्टल छिपाकर घूम रहा था। मुकेश बनिया ने कुछ दिनों गांजा बेचने का काम शुरु किया था। वह कोतवाली थाना क्षेत्र में नेहरू नगर ढाल में तीन जगहों से गांजा बेच रहा था। पास ही आदतन अपराधी रवि साहू और उसके गुर्गे भी गांजा और सट्टे का व्यापार करते हैं जिसके कारण आए दिन उनमें टकरवा की स्थिति बनी रहती है।
गांजा तस्कर रवि साहू की तरह खड़ा करना चाहता है गांजे का धंधा
कोतवाली थाना क्षेत्र में कालीबाड़ी चौक के पास थाने से महज चार सौ मीटर की दूरी पर आदतन अपराधी और हिस्ट्रीशीटर रवि साहू खुलेआम गांजा का व्यापार करता है। रवि साहू के खिलाफ हत्या का प्रयास, गांजा तस्करी, सट्टा व्यापार,मारपीट से जुड़े दर्जनों मामले दर्ज है। रवि साहू जब जेल में बंद होता है तो भी हर समय उसके गुर्गे गांजा बेचते रहते हैं और सट्टे का काम भी बिना रुके चालू रहता है। मुकेश बनिया भी रवि साहू की तरह ही गांजे का धंधा जमाना चाहता है। इस कारण उसके कुछ महीने पहले ही नेहरू नगर ढाल में गांजा बेचना शुरु किया था। उसके कुछ रिश्तेदार और गुर्गों के साथ वह तीन जगहों से गांजा बेच रहा था। सूत्रों के अनुसार वह किसी स्थानीय नेता के कार्यालय से भी गांजा बेचता है।
गैंगवार की थी आशंका पहले ही गिरफ्तार
Raipur Crime News: मुकेश बनिया के गांजा बेचने से रवि साहू का गांजा का धंधा मार खा रहा था। ग्राहक बंच रहे थे और रवि साहू की कमाई कम हो रही थी। कुछ महीनों से रवि साहू जेल में था जिसके कारण उसके धंधे पर भी असर हो रहा है। इधर रवि के धंधे के कारण मुकेश का धंधा भी जोर नहीं पकड रहा था। जिसके कारण मुकेश और रवि साहू एक दूसरे को खटक रह हैं। रवि साहू कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है। जिसके बाद दोनों के बीच गैंगवार होने की आशंका बनी हुई थी। लेकिन इसी बीच पुलिस ने मुकेश बनिया को गिरफ्तार कर लिया। जानकारों के अनुसार रवि का जेल से छूटना और मुकेश का गिरफ्तार होना इत्तेफाक है या कुछ और..