रायपुर क्राइम ब्रांच ने ईरानी डेरा में मारा छापा, सुबह 5 बजे घरों में दबिश, 2 निगरानी बदमाश गिरफ्तार

एक्शन के दौरान बदमाश अपने घर से नींद में आंख मलते हुए बाहर निकले

Raipur Crime Branch :  रायपुर। राजधानी में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने तड़के सुबह बड़ी कार्रवाई की। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल और उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संजय सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने थाना पंडरी क्षेत्र के दलदलसिवनी स्थित ईरानी डेरा कॉलोनी में छापेमारी की।

Raipur Crime Branch :

Raipur Crime Branch : इस दौरान गुंडा-बदमाशों, निगरानी बदमाशों, संदिग्ध व्यक्तियों और पुराने अपराधियों की धरपकड़ की गई। पुलिस ने छापेमारी में यासिन अली और जमन अली को गिरफ्तार किया। यासिन अली के खिलाफ नारकोटिक एक्ट, मारपीट और अपराधिक धमकी के मामले दर्ज हैं और उस पर गिरफ्तारी/स्थायी वारंट जारी थे। वहीं, जमन अली के खिलाफ भी मारपीट के मामले में स्थायी वारंट जारी था। दोनों आरोपियों पर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

 

You may have missed

Exit mobile version