रायपुर में ऐश्वर्या एम्पायर बी-2 की 10वीं मंजिल से गिरकर लड़की की मौत: बिल्डर पर लापरवाही का आरोप

Raipur Aishwarya Empire Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक 10वीं मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना ऐश्वर्या एम्पायर बी-2 की है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है।

Raipur Aishwarya Empire Accident:

Raipur Aishwarya Empire Accident: इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि फ्लैट करोड़ों में बेचे जा रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए।

पुलिस कर रही जांच, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान आहाना जैन (पिता- मनोज जैन) के रूप में हुई है, जो डी.डी. नगर की निवासी थी। पुलिस अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि यह हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना थी। मामले की गहराई से जांच की जा रही है, और CCTV फुटेज की जांच जारी है।

पुलिस मृतका के परिवार और सोसायटी के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले की सच्चाई सामने आ सके।

You may have missed

Exit mobile version