Raigarh Road Accident: रायगढ़, 2 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 30 अक्टूबर को हुए भीषण सड़क हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसने घटना की पूरी सच्चाई उजागर कर दी है। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी, एक महिला और दो युवक। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हा के चाल्हा चौक के पास का है।
Raigarh Road Accident: वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बेकाबू कार रॉन्ग साइड से आकर सड़क किनारे खड़ी महिला और बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मारती है। टक्कर के बाद कार से एक युवती और दो युवक उतरते दिखाई देते हैं, जो मौके से फरार हो जाते हैं।
Raigarh Road Accident: पुलिस के अनुसार, हादसे में कार चालक की लापरवाही साफ झलकती है। टक्कर के बाद महिला और दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान ललिता मिंज (35 वर्ष) निवासी रामपुर, फकीर मोहन पटेल (33 वर्ष) निवासी परसदा, और अमित किंडो (26 वर्ष) निवासी मैनपाट के रूप में हुई है।




