Raigarh Crime News रायगढ़। रायगढ़ जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चक्रधरनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने मेडिकल कॉलेज मार्ग पर दबिश देकर एक युवक और युवती को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 22, 29 के तहत अपराध क्रमांक 278/2025 दर्ज किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
Raigarh Crime News पुलिस को 22 जून 2025 को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि एक पुरुष और एक युवती पल्सर मोटरसाइकिल (CG 13 AW 5055) पर सवार होकर कनकतुरा (ओडिशा) से रायगढ़ की ओर अवैध नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही, चक्रधरनगर पुलिस की टीम ने एम.सी.एच. अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर घेराबंदी की। कुछ ही समय बाद, बताए गए हुलिए के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते दिखे, जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस टीम की तत्परता से उन्हें तुरंत पकड़ लिया गया।
Raigarh Crime News आरोपी और जब्त सामग्री
पूछताछ में मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम दुर्गेश देवांगन उर्फ पिंटू (उम्र 31 वर्ष), निवासी अंबेडकर आवास, आईटीआई कॉलोनी, रायगढ़ बताया। उसके साथ बैठी युवती की पहचान कुमकुम महंत उर्फ सोनम (उम्र 18 वर्ष 5 माह), निवासी ठाकुरपाली गोड़म, थाना सारंगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के रूप में हुई। दुर्गेश के पास रखे काले पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर पुलिस ने निम्नलिखित सामग्री बरामद की।