Radhe Radhe controversy: दुर्गः छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया। नर्सरी में पढ़ने वाली बच्ची ने क्लास में राधे-राधे बोल दिया। इतना कहने पर साढ़े तीन साल की छात्रा के साथ महिला प्रिंसिपल ने बच्ची की कलाई पर मारा। साथ ही उसके मुंह पर टेप चिपका दिया। मामले का पता चलने पर पुलिस ने स्कूल की प्राचार्य को गिरफ्तार किया।
Radhe Radhe controversy: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने नंदनी नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने थानाक्षेत्र के बागडुमर इलाके स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल ईला ईवन कौलविन को गिरफ्तार कर लिया।
बच्ची से मारपीट का आरोप
थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रवीण यादव ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में प्रिंसिपल पर आरोप लगाया। उसने बताया कि बुधवार की शाम को जब उनकी बच्ची स्कूल से वापस आई। तब उसने बताया कि प्रिंसिपल ईला ईवन कौलविन ने राधे-राधे कहने पर उसकी पिटाई की और मुंह पर टेप लगा दी। पिता ने आरोप लगाया कि मारपीट से कलाई पर निशान पड़ गए। प्रवीण ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने जानबूझकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।