Viral Video: फिजिक्स विभाग में पत्नी ने की प्रोफेसर की पिटाई, कहा- इसने मुझे सड़क पर ला दिया

Professor Husband Beaten By His Wife भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के फिजिक्स विभाग में बुधवार को घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पीजी फिजिक्स के शिक्षक डॉ. सुदेश कुमार जायसवाल की पत्नी विभाग पहुंचीं और चेंबर में ही पति से उलझ गईं। आरोप-प्रत्यारोप से शुरू हुआ विवाद देखते-देखते हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों एक दूसरे से उलझ पड़े।पत्नी ने कॉलर पकड़ कर पति को चेंबर से बाहर खींच लिया। इस दौरान डॉ. सुदेश की पिटाई भी कर दी। खींचतान में डॉ. सुदेश की शर्ट भी फट गई। मामले की जानकारी होने पर विश्वविद्यालय पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई धर्मेंद्र कुमार ने शिक्षक की पत्नी साधना कुमारी को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद वह विभाग से निकलीं।
घर की लड़ाई विभाग तक पहुंची
Professor Husband Beaten By His Wife साधना कुमारी ने अपने पति के विरूद्ध महिला थाने में 12 अक्टूबर को गंभीर आरोपों में केस दर्ज कराया है। इस केस में कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगा महिला खुद ही पीजी विभाग पहुंच गईं। वहां पहले हेड और अन्य शिक्षकों से अपने पति के बारे में जानकारी ली। इसके बाद खुद ही पति के चैंबर चली गंई। इसके बाद दोनों के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाए गए। हंगामे के बीच ही महिला अपने पति को खींचकर बाहर ले जाने लगीं।
भागलपुर में टीएमबीयू के प्रोफेसर डॉ. सुदेश जायसवाल के साथ चेंबर में घुस कर पत्नी ने की हाथापाई। #ViralVideo #Bhagalpur #Bihar #News pic.twitter.com/OSbvn88dsw
— Khabar Mantra Live (@Khabarmantlive) October 24, 2024
Professor Husband Beaten By His Wife
Professor Husband Beaten By His Wife कुछ विभागीय लोगों ने दोनों के बीच जाकर किसी तरह बीच-बचाव किया। महिला का आरोप है कि जिस फ्लैट में वह रहती है। पति ने उसे बेच दिया है। अब उसके रहने-खाने का ठिकाना खत्म हो गया है। पति ने उसे सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया। फ्लैट को खाली कराने के लिए बिजली तक कटवा दी गई है। इस स्थिति में वह घोर मानसिक प्रताड़ना से गुजर रही है। ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन भी से भी कोई मदद नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षकों की मदद से प्रो. सुदेश जायसवाल सर्विस बुक से भी मेरा नाम हटा रहे हैं।