Jaunpur News: ऑफिस में महिला टीचर के साथ रंगरेलियां मनाते प्रिंसिपल का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

Principal Romancing With Female Teacher  यूपी के जौनपुर जिले में एक स्कूल प्रिंसिपल के साथ एक महिला टीचर के बीच अश्लील हरकतें करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल ने शिक्षा के मंदिर को अपनी अय्याशी का अड्डा बना लिया है।
Principal Romancing With Female Teacher यह मामला उक्त जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है, जिसमें वह एक महिला टीचर के साथ रंगरेलियां मनाते दिख रहा हैं। आफिस के दीवाल पर लगी कुछ महापुरुषों की फ़ोटो दिख रही है। स्कूल के ऑफिस में प्रिंसिपल और महिला टीचर की गंदी हरकतों का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

Principal Romancing With Female Teacherबताते चले कि प्रिंसिपल की इस हरकत से समाज एक बार फिर शर्मिंदा हुआ है। रविवार को वायरल हुआ यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कार्रवाई की मांग की और कड़ी निंदा की है।

Principal Romancing With Female Teacher

लगभग 7 मिनट के इस वीडियो में स्कूल का प्रिंसिपल एक महिला टीचर के साथ अश्लील हरकते करता नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि प्रिंसिपल और महिला टीचर के बीच अफेयर पहले से चल रहा था। फिलहाल इस मामले में किसी पक्ष की ओर से कहीं कोई शिकायत नहीं हुई है। हालांकि उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि  https://www.khabarjordar.com/ नही करता है।

Exit mobile version