Pregnent Girl Commited Suicide : प्रेग्नेंट लड़की ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, प्रेमी के परिजनों ने शादी से कर दिया था इनकार

Durg Gangrape Case

Pregnent Girl Commited Suicide :  बांदा: यूपी के बांदा जिले में मर्का थाना क्षेत्र के एक गांव में एक प्रेगनेंट युवती ने कथित तौर पर उसके प्रेमी द्वारा शादी करने से इनकार करने पर शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। मर्का थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेश कुमार प्रजापति ने बताया कि 19 साल की युवती ने थाना क्षेत्र में एक गांव के खेत में पेड़ से अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

क्या है पूरा मामला?

एसएचओ ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि युवती के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पिछले पांच साल से एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने बताया कि युवती ढाई माह की प्रेगनेंट थी।

Pregnent Girl Commited Suicide :

Pregnent Girl Commited Suicide :  थाना प्रभारी ने मृतक के पिता के हवाले से बताया कि लड़की के गर्भवती होने का पता चलने पर उसने लड़के के परिजनों को शादी के लिए राजी करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और इसी से आहत होकर लड़की ने प्रेमी के खेत में लगे पेड़ में अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

Pregnent Girl Commited Suicide :  प्रजापति ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।