पद्मश्री लौटाएंगे वैद्यराज हेमचंद मांझी, जानें क्यों किया इतना बड़ा फैसला, मिली ‘Y’ सिक्योरिटी

Hemchand Manjhi Will Return Padma Shri नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के वैद्यराज पद्मश्री हेमचंद मांझी ने पुरस्कार लौटाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वे पुरस्कार लौटाने के साथ-साथ लोगों का इलाज करना भी बंद कर देंगे. उन्होंने यह फैसला नक्सलियों की धमकी के चलते लिया है. उनकी इस घोषणा के बाद सरकार ने उनको वाय श्रेणी की सिक्योरिटी दे दी है. बता दें, नारायणपुर जिले में पद्मश्री से सम्मानित वैद्यराज हेमचंद मांझी को 26 मई की देर रात नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. नक्सलियों ने उन्हें इलाके में पर्चे में फेंककर धमकी दी. नक्सली लंबे समय से मांझी पर घात लगाए हुए हैं.

Hemchand Manjhi Will Return Padma Shri

Hemchand Manjhi Will Return Padma Shri विधानसभा चुनाव में भी नक्सलियों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी. लेकिन, जब वे हाथ नहीं आए तो माओवादियों ने उनके भतीजे को मौत के घाट उतार दिया था. नक्सलियों की धमकी के चलते जिला प्रशासन ने उन्हें गांव से निकालकर कहीं और शिफ्ट किया है. नक्सलियों ने रविवार देर रात नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर पुलिस थाने से 4 किलोमीटर दूर चमेली गांव में जबरदस्त उत्पात मचाया. एक तरफ, उन्होंने बीएसएनएल टावर को आग लगाई, तो दूसरी तरफ मौके पर कई बैनर पोस्टर भी लगाए. इसी दौरान उन्होंने छोटेडोंगर के पद्मश्री वैधराज हेमचंद्र मांझी को भी निशाने पर लिया.

मांझी को बताया भ्रष्टाचारी

Hemchand Manjhi Will Return Padma Shri नक्सलियों ने उन्हें भ्रष्टाचारी बताया है. उन्होंने पोस्टर में कहा है कि मांझी आमदई खदान का समर्थन करते हैं. उन्हें भगा देना चाहिए. बता दें, नक्सलियों ने पद्मश्री हेमचंद्र मांझी के भतीजे कोमल मांझी की निर्मम हत्या कर दी थी. इन सबके चलते पुलिस प्रशासन ने वैद्यराज को जिला मुख्यालय में सेफ हाऊस में सुरक्षा प्रदान की है. गौरतलब है कि, नक्सलियों में बौखलाहट नजर आ रही है. बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षाबल के जवान यहां लगातार सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. राज्य में कुछ महीनों में 100 से अधिक नक्सलियों को ढेर किया गया है. नक्सलियों का विकास विरोधी चेहरा सामने आ रहा है. वे अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए करतूतों को अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल अभी पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने उस क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है.

Exit mobile version