Chhattisgarh Bandh:  कवर्धा कांड पर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया, पूरा मामला समझिए यहां

Chhattisgarh Bandh: रायपुर। कबीरधाम जिले के जंगल रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारीडीह घटनास्थल से लौटने के बाद कांग्रेस पार्टी ने 21 सितंबर शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। गुरुवार को कवर्धा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इस निर्णय की घोषणा की। कांग्रेस नेताओं ने लोहारीडीह गांव की हालिया घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। उनका कहना है कि गृहमंत्री के जिले में इस प्रकार की घटना होने पर उन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए।

हाईकोर्ट के जज से जांच की मांग

Chhattisgarh Bandh:  कांग्रेस नेताओं ने पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है और लोहारीडीह घटना की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग की है। इसके साथ ही, उन्होंने आगजनी में जान गंवाने वाले कचरू साहू का पुनः पोस्टमार्टम कराने की भी मांग की है। कांग्रेस ने रेंगाखार थाने की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कराने की अपील की है और पुलिस प्रशासन तथा गृहमंत्री पर नाकामी का आरोप लगाया है।

Chhattisgarh Bandh:  छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में BJP नेता हत्याकांड के एक आरोपी प्रशांत साहू की बुधवार को न्यायिक हिरासत में मौत हो गई। दरअसल, 15 सितंबर को कवर्धा के लोहारीडीह निवासी शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या के संदेह में गांव वालों ने उप सरपंच रघुनाथ साहू के घर में आग लगा दी, जिससे उन्हें जिंदा जला दिया गया। इस घटना के दौरान गांव में लोगों ने पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया। पथराव की घटना में एसपी अभिषेक पल्लव सहित कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। बताया जा रहा है कि कवर्धा में उप सरपंच रघुनाथ और शिव प्रकाश के बीच पुरानी रंजिश, राजनीतिक संघर्ष और वर्चस्व की लड़ाई के कारण मॉब लिंचिंग की घटना हुई है। पुलिस ने इस मामले में 161 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। वहीं, 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें प्रशांत साहू भी शामिल था।

You may have missed

Exit mobile version