Police Raided Nava Raipur: नवा रायपुर में NRDA की जमीन पर अवैध मुरूम खनन, पुलिस रेड में 7 JCB-11 हाईवा जब्त

Police Raided Nava Raipur: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में करोड़ों की जमीन से अवैध मुरूम खनन का मामला सामने आया है. गुरुवार देर रात मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के सत्य साईं अस्पताल के पीछे दर्जनभर पुलिसकर्मियों ने दबिश दी. वहां जेसीबी और हाईवा गाड़ियों से मुरूम की खुदाई की जा रही थी. पुलिस को देखते ही मौके से ड्राइवर भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर कुछ को पकड़ लिया गया.

 

Police Raided Nava Raipur:

Police Raided Nava Raipur: इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 7 जेसीबी, 11 हाईवा और एक ट्रैक्टर जब्त किया है. बताया जा रहा है कि जहां खनन हो रहा था, वह जमीन नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) के अधीन आती है. लगातार मिल रही अवैध खनन की शिकायतों के बाद एएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई थी. इस टीम में NRDA के डिप्टी कलेक्टर अरविंद शर्मा की टीम भी शामिल थी.