रिश्वत लेते ASI कैमरे में कैद।पैसा लेते हुए कहा ऊपर भी देना पड़ता है। बच्ची के एक्सीडेंट मामले को रफादफा करने मांगी थी रिश्वत

दुर्ग जिले के जांजगीर थाने के एक अधिकारी का ऐसा वीडियो वाइरल हुआ हो रहा है जिसके बाद कानून से आपका पर भरोसा उठ जाएगा…यहां बच्ची के एक्सीडेंट के मामले में पुलिस अधिकारी रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ है….

पैसा लेते हुए अधिकारी यह भी कह रहा है की इस बड़ा अधिकारियों को जाएगा उसे तो सिर्फ छोटा हिस्सा मिलेगा। एसआई आरपी बघेल थाने में खुलेआम रिश्वते लेते हुए कैमरे में कैद हुए हैं….

वीडियो में एएसआई यह भी कहते नजर आ रहे हैं की रिश्वत की रकम का 60 परसेंट एसडीओपी और एएसपी को देना पड़ेगा, सिर्फ 40 परसेंट ही उनके और बाकि कर्मचारियों को मिलेगा।


यह वीडियो खुद पीड़ित ने बनाया है…बताया एक ट्रक के एक्सीटेंड का है, जिसमें 12 सितम्बर 2020 को ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े ट्रक के पीछे आने से एक बच्ची घायल हो गई थी। जिसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया था।

इस मामले को रफादफा करने के लिए एएसआई ने ट्रक मालिक से रिश्वत मांगी और लेते हुए कैमरे में कैद हो गए। हालांकि एएसआई आरोप को झूठा बताते हुए कहा कि उनके साथ कोई लेनदेन नहीं हुई है।

वीडियो आने के बाद एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया है।
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है खबर जोरदार इसकी पुष्टि नहीं करता।

Police officer caught red handed taking bribe in camera Durg Chhattisgarh

41 Comments

  1. I am really enjoying the theme/design of your site. Do you ever run into any internet browser compatibility issues? A few of my blog visitors have complained about my site not working correctly in Explorer but looks great in Opera. Do you have any ideas to help fix this issue?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *