Advertisement Carousel

रायपुर में साइबर ठगी का बड़ा गैंग पकड़ाया, वर वधू दिखाने ने नाम पर सैकड़ों को ठगा,चीन तक जाता था पैसा

Fake Matrimonial Site रायपुर रेंज साइबर पुलिस ने एपीके फाइल के जरिए लोगों से ऑनलाइन ठगी (Cyber Crime) करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फर्जी म्यूल बैंक अकाउंट संचालन करने वाले चार आरोपियों में गजसिंह सुना (ओडिशा), भिखु सचदेव (गुजरात), साहिल कौशिक (बिलासपुर) और हर्षित शर्मा (रायपुर) को गिरफ्तार किया है। ये जालसाज रायपुर के गोल चौक और कटोरातालाब में मैट्रिमोनियल साइट चलाने के लिए बकायादा ऑफिस खोलकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे।

यह ठगी नेटवर्क चीनी नागरिकों से संचालित होता था और एपीके एप्लीकेशन के माध्यम से भारत में बैंक खातों का कंट्रोल किया जाता था। इन खातों के जरिए करोड़ों रुपये की मनी लांड्रिंग की जा रही थी। देश के विभिन्न राज्यों में 500 से अधिक म्यूल बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर अब तक लगभग छह करोड़ रुपये की ठगी की है। आरोपियों के कब्जे से 50 मोबाइल, 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर, कई सिम कार्ड और 60 बैंक अकाउंट की किट जब्त की हैं।

वर-वधू  का फर्जी फोटो दिखाकर ठगी

Fake Matrimonial Site जांच में यह भी पता चला कि जालसाजों ने लोगों को फंसाने के लिए तीन मैट्रिमोनियल साइट www.e-rishta.com, www.jeevanjodi.com और www.royalrishtey.com बनाई थीं। इन फर्जी साइट्स पर उन्होंने वर-वधू का फर्जी फोटो दिखाकर ऑनलाइन लोगों से रकम ऐंठी। जालसाज लोगों से ऑनलाइन संपर्क करते और रिश्ता तय करने के एवज में फीस की मांग करते थे। इच्छुक लोग साइट में जुड़ते और जालसाज उन्हें एपीके फाइल भेजकर रकम ट्रांसफर करवाते थे। मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से पूरी ट्रांजेक्शन प्रक्रिया को हैक कर देखते थे।

चीन को भी जाता था कमीशन

रेंज साइबर पुलिस की जांच में यह राजफाश हुआ कि इन एपीके फाइलों का संचालन चीन में बैठे लोगों द्वारा किया जाता था। ठगी की रकम का 20 से 30 प्रतिशत कमीशन आरोपियों द्वारा चीन को दिया जाता था।

बैंक खातों में ट्रांजेक्शन

Fake Matrimonial Site रेंज साइबर पुलिस ने डीडीनगर में 79 म्यूल अकाउंट्स और आजाद चौक थाने में 17 म्यूल अकाउंट्स के खिलाफ जांच की। जांच में पता चला कि रायपुर के विभिन्न बैंकों से लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ, जो सीधे मैट्रिमोनियल साइट के जरिए ठगी में इस्तेमाल किया गया।

पिछले एक साल से चल रही ठगी की दुकान

जांच में यह भी सामने आया कि जालसाज रायपुर में पिछले एक वर्ष से ऑफिस खोलकर ठगी की दुकान चला रहे थे। इनके द्वारा देश भर में 500 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा चुका है।

Fake Matrimonial Site

रायपुर रेंज आइजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि एपीके फाइल के जरिए लोगों से ठगी की जा रही थी। ऑफिस रायपुर में खोला गया था। ठगी की रकम के लिए म्यूल अकाउंट का उपयोग किया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपितों से जानकारी मिली है। उनके अन्य साथियों की तलाश जा रही है।