Advertisement Carousel

दुर्ग रेंज में अब तक की सबसे बड़ी रेड:24 घंटे में 250 ठिकानों पर रेड; गांजा-शराब का व्यापार करने वाले 200 से अधिक आरोपी पकड़ाए

Anti Drugs Operation दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेंज में नशे के खिलाफ पुलिस का अभूतपूर्व अभियान चल रहा है। पुलिस महानिरीक्षक (IG) रामगोपाल गर्ग के सख्त निर्देश पर दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिलों में एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस युद्धस्तर के अभियान में रेंज के 250 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी गई, जिसमें करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से शराब, गांजा समेत बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई नशे के सौदागरों को जड़ से उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से चलाई गई है।

80 से अधिक टीमें, 500 पुलिसकर्मी तैनात

Anti Drugs Operation : IG दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के नेतृत्व में यह अभियान 15 सितंबर को दोपहर से शुरू हुआ और पिछले 24 घंटों से लगातार जारी है। अभियान के लिए विशेष रूप से 80 से अधिक पुलिस टीमें गठित की गई थीं, जिनमें कुल मिलाकर करीब 500 पुलिसकर्मी शामिल थे। इन टीमों ने एक साथ तीनों जिलों में समन्वित तरीके से छापेमारी की, जिससे नशा तस्करों को भागने का कोई मौका ही नहीं मिला।
  • दुर्ग जिले में कार्रवाई: दुर्ग जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई हुई, जहां 160 स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई। यहां से कुल 120 आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनमें NDPS एक्ट के तहत 16 मामले, आबकारी एक्ट में 23 मामले और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में 89 आरोपी शामिल हैं।
  • बालोद जिले में दबिश: बालोद में 50 ठिकानों पर छापेमारी की गई। यहां नशे के खिलाफ सख्ती बरती गई, लेकिन विस्तृत गिरफ्तारी की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है।
  • बेमेतरा में ताबड़तोड़ रेड: बेमेतरा जिले में 60 जगहों पर एक ही समय पर कार्रवाई की गई, जिसमें 39 आरोपी पकड़े गए।

Anti Drugs Operation 26 किलो गांजा सहित नशीले पदार्थों का जखीरा

Anti Drugs Operation छापेमारी के दौरान पुलिस को जबरदस्त सफलता मिली। आरोपियों के पास से शराब की बोतलें, 26 किलो से अधिक गांजा, अन्य नशीले पदार्थ, हेरोइन और अवैध हथियार जब्त किए गए। दुर्ग रेंज में कुल मिलाकर लाखों रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। IG गर्ग ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ निरंतर जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।