PM Kisan Yojana: राज्य सरकारें अपने-अपने प्रदेश के लोगों के लिए कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं। ठीक इसी तरह भारत सरकार भी कई योजनाओं का संचालन करती है जिसमें आयुष्मान भारत योजना से लेकर अटल पेंशन जैसी कई अन्य योजनाएं शामिल हैं। ऐसी ही एक योजना है जिसका लाभ किसानों को मिलता है और इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। कई वर्षों से चली आ रही इस योजना से जुड़ने वाले किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है।
PM Kisan Yojana:
PM Kisan Yojana ऐसे में अब तक कुल 18 किस्त मिल चुकी हैं और अब अगली बारी 19वीं किस्त की है जिसका इंतजार लाभार्थियों को बेसब्री से है। वहीं, माना जा रहा है कि नए साल में ये इंतजार खत्म हो सकता है क्योंकि सरकार 19वीं किस्त जारी कर सकती है। तो चलिए जानते हैं ये किस्त कब आ सकती है और किसे इसका लाभ मिल सकता है।
नए साल पर 19वीं किस्त का तोहफा
किसानों को अब तक कुल 18 किस्त का लाभ मिल चुका है। नियमों की मानें तो हर किस्त लगभग हर चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। ऐसे में अगर 18वीं किस्त की बात करें तो ये अक्तूबर माह में आई थी और इस हिसाब से 19वीं किस्त के अगले चार महीने का समय जनवरी में हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि जनवरी महीने में 19वीं किस्त जारी हो सकती है जिसमें किसानों को 2 हजार रुपये मिलेंगे। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
किन किसानों को मिलेगा लाभ?
बात अगर उन किसानों की करें जिन्हें 19वीं किस्त का लाभ मिल सकता है तो इसमें वे किसान शामिल हैं जिनके तीन काम पूरे हैं। इसमें पहला काम है भू-सत्यापन का जिसे योजना से जुड़े प्रत्येक किसान को करवाना है। अगर आपने ये काम नहीं करवाया है तो तुरंत करवा लें, वरना आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
दूसरा उन किसानों को किस्त का लाभ मिल सकता है जिन्होंने आधार लिंकिंग का काम करवा रखा है। इसमें किसान को अपने बैंक खाते से अपने आधार कार्ड को लिंक करवाना होता है। जिन किसानों ने ये काम नहीं करवाया है उनकी किस्त अटक सकती है। इसलिए लाभ लेने के लिए इस काम को तुरंत करवा लें।
तीसरे किसान वे हैं जिन्होंने ई-केवाईसी का काम करवा रखा है। अगर आपका ये काम पूरा है तो आपको किस्त के पैसे मिल सकते हैं और काम के न होने पर या अधूरा रहने पर आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसलिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ से या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से इस काम को करवा सकते हैं।
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लिए पात्र हैं और इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है
फिर यहां पर दिए हुए ‘न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करना है और अपना आधार नंबर मोबाइल नंबर समेत बाकी जानकारी भरकर आप आवेदन कर सकते हैं।