100 New Bridge: छत्तीसगढ़ में बनेंगे 100 नए पुल, 375 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से दुर्गम इलाके बनेंगे सुगम

रायपुर: PM Janman Yojna:  केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 375 करोड़ रुपए से अधिक के लागत वाले 100 पुलों की स्वीकृति दी है. गुरुवार को अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्रदेश में 375.71 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 6,569.56 मीटर लम्बाई के कुल 100 पुलों की स्वीकृति दी गई है.

छत्तीसगढ़ में 100 नए पुल निर्माण के लिए मिली यह स्वीकृति 2025–26 बैच–II के तहत दी गई है. ताज़ा स्वीकृति के साथ अब तक राज्य को कुल 715 सड़कें (2,449.108 किमी) और 100 पुल प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत स्वीकृत किए जा चुके हैं.

सीएम साय ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया

PM Janman Yojna:  केंद्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ में 100 नए पुलों के निर्माण के लिए मिली स्वीकृति पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कमजोर जनजातीय समूहों को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दूरदर्शी पहल छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी बहुल राज्य के लिए महत्वपूर्ण है.

‘सरकार सभी कार्य फास्ट ट्रैक मोड पर, पूर्ण गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पूरा करेगी’

PM Janman Yojna:  सीएम साय ने कहा, हम इस स्वीकृति को केवल पुलों और सड़कों की स्वीकृति नहीं, बल्कि विकास, विश्वास और समावेश की नयी राह के रूप में देखते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी स्वीकृत कार्यों को फास्ट ट्रैक मोड पर, पूर्ण गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पूरा करेगी, जिससे इसका प्रत्यक्ष लाभ पीवीटीजी आबादी को शीघ्र मिल सके.

PM Janman Yojna:  ‘सुदूर क्षेत्र में रह रहा देश का नागरिक अब विकास की मुख्यधारा से वंचित नहीं रहेगा’

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत की गई परियोजनाओं पर आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि स्वीकृत की गई 375 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना यह सुनिश्चित करती है कि कोई भी नागरिक, चाहे वह देश के कितने ही सुदूर क्षेत्र में क्यों न हो, विकास की मुख्यधारा से वंचित नहीं रहेगा.