हेल्लो बेबी… स्वीटहार्ट….रात को लड़कियों को भेजता था गंदे वीडियो, छात्राओं ने खोला प्रोफेसर के खिलाफ मोर्चा
PM College: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने अपने प्रोफेसर पर संगीन आरोप लगाएं थे. इनके द्वारा प्रताड़ित करने और गलत हरकतें करने का मामला सामने आया है. पन्ना जिले की पीएम श्री कॉलेज छत्रसाल की सैकड़ों छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक पन्ना, कलेक्ट्रेट और विधायक के पास पहुंचकर एक आवेदन देकर अपने प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव को हटाने की मांग की है. छात्राओं ने आवेदन देकर बताया है कि प्रोफेसर श्रीवास्तव आए दिन छात्राओं को अश्लील मेसेज और अश्लील वीडियो, गलत कमेंट्स को लेकर लगातार कई सालों से परेशान कर रहा है.
छात्राओं के आवेदन को फाड़कर फेंक दिया
पीएम कॉलेज की छात्राओं ने कई बार आवेदन देकर प्रिंसिपल को सूचित कर कार्रवाई करने की मांग की है. लेकिन, अब तक प्रोफेसर को लेकर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे प्रोफेसर के हौसले बढ़ गए है. अब अपनी शिकायत लेकर छात्राएं एसपी के पास पहुंची. उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की है. छात्राओं का कहना है कि जब प्रोफेसर को कॉलेज की समस्याओं का शिकायती आवेदन दिया, तो उन्होंने उसे फाड़ कर फेंक दिया. इसका वीडियो भी सामने आया था.
अपनी मांग को लेकर किया चक्का जाम
पन्ना जिले की पीएम श्री कॉलेज छत्रसाल की सैकड़ों छात्राओं ने पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के बाहर सड़क पर चक्का जाम कर दिया. इसकी वजह से दोनों ओर की वाहनों की लंबी लाइन लग गई. वही, जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार ने किसी तरह कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया. छात्राओं ने प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव को हटाने की मांग की है और कहा कि अगर 8 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होती है, तो सभी उग्र आंदोलन करेंगे.
PM College ये हैं छात्राओं के प्रोफेसर के खिलाफ आरोप
PM College छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव आए दिन छात्राओं को अश्लील मेसेज और अश्लील वीडियो के साथ गलत कमेंट्स और अपने चैनल को सब्सक्राइब, टाइम टेबल एवं किताबों को लेकर लगातार कई सालों से परेशान कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने बार-बार आवेदन देकर प्राचार्य को सूचित कर कार्रवाई करने की मांग की है. लेकिन, उनकी परेशानी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई.