Petrol Diesel Price Today: हो गया सस्ता! जानें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत?

Petrol Diesel Price Today: घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो अपनी गाड़ी की टंकी एक बार जरूर चेक कर लीजिए। अगर पेट्रोल या डीजल भरवाने की सोच रहे हैं तो इसके नए रेट पर भी एक बार जरूर गौर कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर दिन की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी कर दी है। रोजाना सुबह 6 बजे फ्यूल कंपनियों द्वारा ईंधन के रेट का संशोधन किया जाता है, जिसके बाद भारत के सभी राज्यों में ईंधन के नए रेट जारी हो जाते हैं।

Petrol Diesel Price Todayपिछले दिनों बिहार समेत अन्य जगहों पर पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हुई थी, जिसके बाद से कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज यानी 23 मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल कितने रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, आइए इसके बारे में जानते हैं।

Petrol Diesel Price Today देश के महानगरों में डीजल की कीमत कम हुई है। दिल्ली में डीजल के रेट 89.62 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 87.62 रुपये हो गए हैं। वहीं, मुंबई में डीजल के रेट 92.15 रुपये, कोलकाता में डीजल के रेट 90.76 रुपये और चेन्नई में डीजल के रेट 92.34 रुपये हो गए हैं।

चार महानगरों में ईंधन की कीमत क्या है?

चार महानगर पेट्रोल के दाम डीजल के दाम
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 104.21 92.15
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.75 92.34

आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर पेट्रोल की कीमत डीजल की कीमत
नोएडा 96.65 89.76
गाजियाबाद 96.58 89.75
गुरुग्राम 97.18 90.05
लखनऊ 96.57 89.76
आगरा 96.63 89.57
मथुरा 96.35 89.61
मेरठ 96.56 89.74
जयपुर 108.48 93.69
प्रयागराज 97.17 90.64
वाराणसी 96.89 90.64
अयोध्या 97.03 90.22
कानपुर 96.71 90.13
पटना 105.18 92.04

कैसे जानें पेट्रोल और डीजल की नई कीमत?

Petrol Diesel Price Todayआप ऑफिशियल वेबसाइट या SMS के जरिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट चेक कर सकते हैं। आप चाहें को ईंधन के रेट इंडियन ऑयल के ऐप के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने फोन में Indian Oil App को डाउनलोड करना होगा और वहां से आप फ्यूल रेट चेक कर सकेंगे।

Petrol Diesel Price Today

Petrol Diesel Price Today तेल कंपनियों को मैसेज करके भी ईंधन रेट का पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के 9224992249 नंबर पर RSP और अपने शहर का पिन कोड लिखें। इसी तरह का मैसेज भारत पेट्रोलियम के 9223112222 नंबर पर भी करके आप ईंधन के रेट चेक कर सकते हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 9222201122 नंबर पर भी मैसेज भेजकर आप फ्यूल रेट चेक कर सकते हैं, बस इसके लिए HP और शहर का पिन कोड SMS करें।