स्कूल से निकला और रास्ते में भूल गया कि बस में बच्चे हैं, नशे में ड्राइवर गाड़ी बंद कर सो गया… लोगों ने कर दी पिटाई

people beat up drunk driver छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक स्कूल वाहन के ड्राइवर की हरकत की वजह से स्कूली छात्र कई घंटों तक स्कूल वाहन के अंदर ही बंद रहे. दरअसल, स्कूल वाहन का ड्राइवर नशे में धुत था. नशे के कारण वो बस को खड़ा करके सो गया. जिसके बाद बच्चे परेशान हो गए और रोने लगे. बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वाहन के पास पहुंचे तो देखा की नशे में धुत ड्राइवर सो रहा है. ड्राइवर की लोगों ने धुनाई कर दी. वहीं पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की है.

people beat up drunk driver

मामला बालोद जिले के गंजपारा इलाके का है. गंजपारा इलाके में स्थित होरिजन एकेडमी स्कूल के एक वाहन चालक की वजह से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं ड्राइवर की लापरवाही की वजह से छात्रों को घंटों वाहन के अंदर ही कैद रहना पड़ा. वहीं बच्चों की रोने की आवाज सुन लोग स्कूली वाहन के पास पहुंचे.

बच्चों को गाड़ी में बंद करके सो गया ड्राइवर

people beat up drunk driver वाहन चालक शराब के नशे में धुत होने के कारण वो ग्राम झलमला के चौके के पास गाड़ी को बंद कर सो गया. वहीं गाड़ी में बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बच्चों की आवाज सुनने के बाद आसपास की दुकान के लोगों स्कूली वाहन के पास पहुंचे. लोगों ने देखा की ड्राइवर नशे में धुत है और सो रहा है. इसके बाद ड्राइवर की धुनाई कर दी. लोगों की धुनाई के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

पुलिस ने दर्ज कर लिया केस

people beat up drunk driver बच्चों को वाहन के अंदर बंद देख और ड्राइवर के नशे में होने के बाद पुलिस को शिकायत की गई. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के जुर्म में मोटर अधिनियम की धारा 185 के तहत चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि जिस वाहन में बच्चों को बंद कर के नशे में धुत ड्राइवर सो गया था, वाहन होरिजन एकेडमी स्कूल का था. ड्राइवर शराब के नशे में था और वो बच्चों को घर पहुचाने के बजाय गाड़ी में ही बंद करके सो गया. जिसकी वजह से बच्चे करीब दो घंटे तक गाड़ी में ही बंद रहे.

You may have missed