Operation Cyber Shield : रायपुर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 आरोपी महाराष्ट्र निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों से 100 से अधिक प्री-एक्टिवेटेड सिम बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. शिवानंद चौहान (34 वर्ष) देवला, नासिक, महाराष्ट्र
2. प्रियेष यादव (23 वर्ष) कामटी, नागपुर, महाराष्ट्र
3. जगमोहन भारती (39 वर्ष) मकान डूण्डा, रायपुर
4. नागेश्वर चक्रधारी (25 वर्ष) निमोरा, राखी, रायपुर
5. निखिल चावला (33 वर्ष) अमलीडीह, रायपुर
6. बॉबी खत्री (27 वर्ष) ओम विहार, तेलीबांधा, रायपुर
फर्जी सिम कार्ड का अपराधों में हो रहा था उपयोग
Operation Cyber Shield : गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बेचे गए सिम टेलीग्राम रिव्यू टास्क, ऑनलाइन जॉब, पहचान की चोरी, फेक शेयर ट्रेडिंग एवं सामान कम मूल्य में बेचने के बहाने से साइबर फ्रॉड करने के अपराध में प्रयोग हुए हैं।
Operation Cyber Shield :
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के निर्देशन में साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन साइबर शील्ड के अंतर्गत लगातार कार्यवाही जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।