किसानों के लिए खुशखबरी, धान की कीमतों में 920 रुपए की बढ़ोतरी, भाजपा सरकार ने लिया बड़ा फैसला
3100 Msp For Paddy भुवनेश्वर: ओडिशा की बीजेपी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वारों को बृहस्पतिवार सुबह से फिर से खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार ने 12वीं शताब्दी के इस मंदिर की तत्काल आवश्यकता के लिए एक निधि स्थापित की। यह जानकारी मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने राज्य सचिवालय लोक सेवा भवन में अपने मंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी।
3100 Msp For Paddy धान की एमएसपी बढ़ाई
सुभद्रा योजना होगी लागू
जगन्नाथ मंदिर के तीन बंद गेट आज खुले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज भगवन जगन्नाथ मंदिर के बंद सभी तीन द्वार खोले जायेंगे। यह द्वार कोविड कल से ही बंद पड़े हुए हैं। पिछले कुछ साल से इन्हे खोलने की लगातार मांग की जा रही थी लेकिन तत्कालीन बीजद सरकार इस पर किसी तरह का फैसला नहीं ले पा रही थी। जानकारी के अनुसार आज सीएम मोहन चरण खुद भी पुरी में मौजूद हैं जबकि उनके सभी मंत्री भी पुरी में ही ठहरे हुए हैं। सभी नेता मंदिर के द्वार खोले जाने के दौरान वहां मौजूद रहेंगे।