New Monsoon System Active रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते कई दिनों से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है। अगस्त के बचे हुए दिनों में भी अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 26 अगस्त से प्रदेश के उत्तरी इलाके में मध्यम और भारी बारिश हो सकती है।
नया सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल में गंगा तटीय क्षेत्र और उसके आसपास एक कम दबाब का क्षेत्र बना है। जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिखाई देगा। जिस कारण से अगस्त के बचे हुए महीने में प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है।
मौसम में ठंडक
New Monsoon System Active प्रदेश में बारिश और बादलों के कारण मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में गर्मी और उमस का दौर खत्म हो गया है। रविवार को राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया है।
अभी तक कितनी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में अभी तक 72.8 फीसदी बारिश हो चुकी है। 1 जून से अभी तक राज्य में 833.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मॉनसून के 37 दिन शेष हैं। 30 सितंबर तक खत्म होने वाले मॉनसून में 1143.3 औसत बारिश हो सकती है। इस लिहाज से इस सीजन में अच्छी बारिश होगी।
इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने दुर्ग समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले 48 से 72 घंटे तक राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। बारिश का सबसे ज्यादा असर बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में देखने को मिल सकता है। राजधानी रायपुर में भी दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है। यहां तेज हवाएं और बौछारें पड़ने की संभावना है।
New Monsoon System Active
New Monsoon System Active विभाग के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश भारी की संभावना है।