छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 36 ढेर; AK-47 समेत हथियारों का जखीरा बरामद

Naxalites killed in Bastar : दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को माओवादियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया है. दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में अब तक 36 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इनमें से 28 के शव बरामद हो गए हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में ऑटोमेटेड हथियार बरामद किए गए हैं. यह मुठभेड़ जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई. नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में नक्सलियों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

दरअसल, सुरक्षाबलों को शुक्रवार को एक मुखबिर से सूचना मिली की जंगल में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में हैं. सूचना मिलने के बाद फोर्स को मौके के लिए रवाना किया गया. जवानों को आता देख नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. जवानों को भारी पड़ता देख मौके से नक्सली पीछे हट गए. इस मुठभेड़ में कई इनामी नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है. नक्सलियों की कंपनी नंबर 6 को भी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है.

अबूझमाड़ के थुलथुली गांव के जंगल में हुई मुठभेड़

Naxalites killed in Bastar :  बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा में अबूझमाड़ के थुलथुली गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 36  नक्सलियों को मार गिराया गया है. अब तक 28 के शव मिले हैं. सुरक्षाबल के दल में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और विशेष कार्य बल (STF) के जवान शामिल थे.

रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी

Naxalites killed in Bastar :  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. क्षेत्र में रुक- रुक कर गोलीबारी हो रही है. मुठभेड़ में सभी जवानों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है. आईजी पी. सुंदरराज के मुताबिक, मुठभेड़  का पूरा अपडेट आने में समय लगेगा. क्योंकि रात का समय है. रुक-रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है.

सीएम बोले- जवानों को मिली कामयाबी सराहनीय

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ पर CM साय ने ट्वीट किया है। उनहोंने लिखा है कि, जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी। इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।

Naxalites killed in Bastar : पिछले 10 महीनों में मारे गए नक्सलियों के आंकड़े

  • 20 मार्च को दंतेवाड़ा में 2 नक्सली मारे गए थे, इनमें एक महिला शामिल थी।
  • 27 मार्च को बीजापुर में एक नक्सली डिप्टी कमांडर समेत छह नक्सली मारे गए थे। इनमें एक महिला शामिल थी।
  • 3 अप्रैल को बीजापुर के कोरचोली मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गए, इनमें एक महिला।
  • 6 अप्रैल को तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर 3 नक्सली मारे गए।
  • 16 अप्रैल को कांकेर की मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे। इनमें 15 महिलाएं शामिल।
  • 30 अप्रैल को नारायणपुर में CG-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 10 नक्सली मारे गए, इनमें 3 महिलाएं।
  • 10 मई को बीजापुर जिले के पीड़िया में 12 नक्सलियों को ढेर किया गया था, इनमें 2 महिला।
  • 25 मई को सुकमा और बीजापुर जिले में तीन नक्सली ढेर हुए।
  • 8 जून अबूझमाड़ के आमदई एरिया में 6 नक्सली मारे गये।
  • 14-15 जून को अबूझमाड़ में 8 माओवादी मारे गए, इनमें 4 महिलाएं।
  • 19 जुलाई को दंतेवाड़ा में एक महिला नक्सली को ढेर किया।
  • 31 अगस्त को नारायणपुर मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली मारे गए।
  • 3 सितंबर को दंतेवाड़ा में 9 नक्सलियों को मारा गया, इनमें 6 महिलाएं।
  • 5 सितंबर को CG-तेलंगाना बॉर्डर पर 6 माओवादियों को ढेर किया गया, इनमें भी 2 महिला।
  • 24 सितंबर को सुकमा जिले में 2 नक्सली मारे गए।
  • 4 अक्टूबर को नारायणपुर- दंतेवाड़ा में अब तक 36 नक्सली मारे गए।

 

You may have missed