नक्सली हिड़मा को लगा बड़ा झटका! पुलिस ने 9 साथियों को किया गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज

Naxalites Arrested In Bastar: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सल संगठन खासकर खूंखार नक्सली हिड़मा को बड़ा झटका लगा है. इसके इलाके पूवर्ती से पुलिस ने इसके 9 साथियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से विस्फोटक भी बरामद हुए हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी कर पूछताछ कर रही है. ये नक्सली पुलिस के सामने हिड़मा के कई राज खोलेंगे.

ऐसे हुई गिरफ्तारी 

Naxalites Arrested In Bastar:  बताया जा रहा है कि पूवर्ती के जंगल में जिला बल,150 वाहिनी सीआरपीएफ और 201 कोबरा की टीम नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली हुई थी. यहां कुछ लोग जवानों की टीम को देखकर छिपने तो कुछ भागने लगे. जवानों ने उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया. पकड़े जाने पर इन सभी ने पुलिस के सामने स्वीकारा है कि ये लोग नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Naxalites Arrested In Bastar:  ये सामान भी बरामद हुए 

Naxalites Arrested In Bastar:  ने जब इनकी जांच की तो इन सभी के पास से जिलेटिन रोड, डेटोनेटर समेत अन्य विस्फोटक सामान थे. सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से ये सारे  विस्फोटक पदार्थ लेकर घूम रहे थे. पुलिस ने इनके पास से सारे सामान को भी जब्त कर लिया है. दरअसल हालही में हिड़मा के गांव पूवर्ती में सुरक्षा बलों का कैंप खुला है. कल यानी शनिवार को इसके आगे के गांव गोल्लाकुंडा में भी सुरक्षा बलों का कैम्प खुला था. इसके बाद इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन और तेज हो गया है.

Exit mobile version