Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की टूटी कमर, एक दिन में 55 लाख रुपये के इनामी समेत 29 खूंखारों ने किया सरेंडर, 7 गिरफ्तार

Naxalite Surrender : छत्तीसगढ़ में बुधवार को नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी. दरअसल, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में 55 लाख के इनामी 29 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने हथियार डाल दिए. वहीं, सुरक्षाबलों ने बुधवार को अलग-अलग जिलों से 7 खूंखार नक्सलियों को गिरफ्तार किया.

Naxalite Surrender :

बस्तर संभाग के दन्तेवाड़ा में  25 लाख 50 हजार के 13 इनामी माओवादियों सहित 21 ने बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पित माओवादी केये उर्फ केशा लेकाम पर 8 लाख रुपये इनाम घोषित है. आरोप है कि वह वर्ष 2025 में ग्राम परसबेड़ा के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल था. वहीं, आत्मसमर्पित महिला माओवादी सोमे उर्फ जमली कुहड़ाम 1 लाख रूपये की इनामी है. वह वर्ष 2023-24 में पीड़िया और वर्ष 2025 में ग्राम तोड़का के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में  शामिल थी.

कई अपराधों में रहे चुके हैं शामिल

Naxalite Surrender : इसी तरह समर्पित महिला माओवादी कुमारी हिड़मे उर्फ विज्जो ओयाम पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वर्ष 2025 में ग्राम कोरचोली के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल रही है. अन्य आत्मसर्पित माओवादी अपने-अपने क्षेत्र में नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्प्लेट लगाने जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं.

अबूझमाड़ क्षेत्र में भी बड़ी सफलता

Naxalite Surrender : इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में एक बार फिर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, यहां पुलिस और सुरक्षाबलों की लगातार दबाव पूर्ण कार्रवाई के बीच नक्सल उन्मूलन अभियान और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 30 लाख के इनामी 8 नक्सलियों ने नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.