Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में अब तक 6 नक्सली ढेर, संयुक्त ऑपरेशन जारी

Naxal Encounter In Chhattisgarh: नारायणपुर और दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ चल रही है. STF, DRG कोबरा और नारायणपुर की टीम के जॉइंट ऑपरेशन में अब तक 6 नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की खबर हे. यह मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर पूर्व बस्तर इलाके में चल रही है.

Naxal Encounter In Chhattisgarh: दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने सुरक्षा बलों के संयुक्त ऑपरेशन की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर चल रही है, जिसमें अब तक 6 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. इस मुठभेड़ में और कई नक्सली गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

Naxal Encounter In Chhattisgarh:

Naxal Encounter In Chhattisgarh: गौरतलब है छ्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत केंद्र और राज्य की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए 31 मार्च, 2026 की तारीख मुकर्रर की है. सुरक्षा बलों के संयुक्त ऑपरेशन से नक्सली हलकान है और लगातार सरेंडर कर रहे हैं.