Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में ‘लाल आतंकियों’ पर करारा प्रहार, मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर

Naxal encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों से हुई भीषण मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर हो गए. पुलिस के एक सीनियर अफसर ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब नौ बजे दक्षिण बीजापुर के जंगल में हुई. शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. दोनों तरफ से फायरिंग काफी देर तक है. ऑपरेशन में एक हजार से ज्यादा जवान शामिल हैं. खबर है कि जवानों ने 50-70 नक्सलियों को घेर रखा था. आईजी पी. सुंदरराज खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे.

बीजापुर में जवानों की शहादत का बदला, एनकाउंटर में चुन चुनकर मार रहे नक्सलियों को, अबतक 12 को किया ढेर

Naxal encounter: पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुड़भेड़ सुबह 9 बजे शुरू हुई. बीजापुर एएसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा, ‘बीजापुर बॉर्डर एरिया में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है. उन्होंने बताया, ‘बीजापुर-सुकुमा के डीआरजी जवान, सीआरपीएफ की 5 कोबरा यूनिट, सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान इन ऑपरेशन में शामिल हैं.’

Naxal encounter: अधिकारी ने बताया, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर हो गए.  विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.’

क्या बोले सीएम साय? 

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा नक्सलियों को मार गिराए जाने की जानकारी मिलने पर नक्सल विरोधी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रौशनी फैलाने हम दृढ़ संकल्पित हैं.

Raipur Police Instagram Account Hacked : भाई रायपुर पुलिस को भी नहीं छोड़ा… हैकर ने इंस्टाग्राम आईडी हैक कर किया यह पोस्ट

Naxal encounter:

इसके साथ ही इस महीने अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे जा चुके हैं. बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच माओवादी मारे गए थे. पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था.

You may have missed