नारायणपुर मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के ढेर होने की खबर, एक जवान घायल

Narayanpur Naxal Encounter :नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में नई साय सरकार के गठन के साथ ही नक्सलियों की तो जैसे सामत ही आ गई है। प्रदेश के वनांचल क्षेत्र में तैनात जवान लगातार नक्सलियों के खात्मे में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि नारायणुपर के अबूझमाड़ इलाके में एक बार फिर पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि जवानों ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। हालांकि इस बात की अभी तक अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

Narayanpur Naxal Encounter :

Narayanpur Naxal Encounter : मिली जानकारी के अनुसार अबूझमाड़ में पिछले दो दिनों से जवानों और नक्सलियों के बीच घमासान जारी था। दो दिन तक लगातार चल रही मुठभेड़ में जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, एक पुलिस जवान के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है। ये पूरी कार्रवाई कोंडागांव, नारायणपुर ,दंतेवाड़ा, कांकेर जिले के जवानोें ने की है।

You may have missed