गाजीपुर के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा मुख्तार अंसारी, आज सुबह होगा सुपुर्द-ए-खाक
Mukhtar Ansari Death गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को आज सुबह 10 बजे यूसूफपुर मोहम्मदाबाद (गाज़ीपुर) के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा। गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद सुहैब अंसारी ने बताया कि शनिवार को दफनाया जाएगा।
Mukhtar Ansari Death विधायक अंसारी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि उनके चाचा मुख्तार अंसारी का इंतकाल हो गया था और शनिवार सुबह 10 बजे यूसूफपुर मोहम्मदाबाद (गाज़ीपुर) के कालीबाग कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जायेगा। उन्होंने कहा आप सबसे गुज़ारिश है कि मरहूम की मगफिरत के लिए दुआ करें।
Mukhtar Ansari Death आपको बता दें कि इससे पहले बांदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के एक समूह द्वारा पोस्टमॉर्टम किए जाने के बाद मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर जिले के मोहम्दाबाद यूसुफपुर स्थित उसके पैतृक निवास ले जाया गया। इस बीच, मोहम्मदाबाद यूसुफपुर में दुकानें और बाजार बंद हैं।