MP Police Recruitment: मध्य प्रदेश पुलिस में भर्तियां निकली हैं. ESB (कर्मचारी चयन मंडल) ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया है. एमपी पुलिस में 500 पदों पर सब इंस्पेक्टर (SI) और सूबेदार (Subedar) की सीधी भर्तियां होंगी. अगर आप मध्य प्रदेश पुलिस में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं.
MP Police Recruitment: भर्ती के लिए 27 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 10 नवंबर तक चलेंगे. इसके साथ ही संशोधन का मौका 15 नवंबर तक मिलेगा. इसके बाद परीक्षा 9 जनवरी को कराई जाएगी, जो पालियों में होगी.
MP Police Recruitment:
परीक्षा केंद्र संभावित एमपी के शहरों हो सकते हैं. इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी, उज्जैन और अनूपपुर शामिल हैं.
आवेदन करने की फीस
- अनारक्षित (General- 500 रुपये
- OBC/SC/ST/EWS (केवल मध्य प्रदेश निवासी- 250 रुपये
- सामान्य (General- 200 रुपये
- OBC/SC/ST/EWS (केवल मध्य प्रदेश निवासी)- 100 रुपये