ब्राह्मण 4 बच्चे पैदा करें, ₹1 लाख का मिलेगा इनाम ! राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त विष्णु राजौरिया का ऐलान

Vishnu Rajoria Video Controversy: मध्य प्रदेश से एक अनोखी खबर सामने आई है. इंदौर में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजौरिया ने घोषणा की है कि ब्राह्मण समाज के नवविवाहित दंपत्ति अगर चार बच्चे पैदा करेंगे, तो उन्हें 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. पंडित राजौरिया ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को आगे आना होगा. उन्होंने कहा, “हमारे पूर्वजों ने धर्म की रक्षा के लिए त्याग किया. अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी परंपराओं को आगे बढ़ाएं. समाज और धर्म की समृद्धि के लिए यह कदम जरूरी है.” मालूम हो कि पंडित विष्णु राजौरिया को मोहन सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है.

लालन-पालन का खर्च उठाने की बात

Vishnu Rajoria Video Controversy जब उनसे पूछा गया कि 1 लाख रुपये में चार बच्चों का गुजारा कैसे होगा, तो उन्होंने कहा कि बच्चों के लालन-पालन का खर्च भी वह खुद उठाएंगे. साथ ही, परशुराम कल्याण बोर्ड की ओर से भी मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना चाहिए. मंत्री राजौरिया ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा,

❝ अगर आप चार बच्चे पैदा करते हैं, तो आपको भी इनाम मिलेगा. ये समाज और धर्म के हित में है. हमें अपने राष्ट्र, समाज और धर्म की रक्षा के लिए ये कदम उठाने होंगे. ❞ पंडित विष्णु राजौरिया
मध्य प्रदेश राज्य मंत्री व धर्मगुरु

बच्चों को कैसे मिलेगी अच्छी शिक्षा ?

Vishnu Rajoria Video Controversy पंडित जी से पूछे जाने पर कि ज़्यादा बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे हासिल होगी तो उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों में पढ़ाने की जरूरत नहीं है. सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकती है.

Vishnu Rajoria Video Controversy सनातन धर्म की परंपराओं को मजबूत करें

राजौरिया ने युवाओं से अपील की कि वे समाज और धर्म की रक्षा के लिए चार बच्चों का लक्ष्य तय करें. उनका कहना है कि वक्त की मांग है कि हम इस दिशा में आगे बढ़ें और सनातन धर्म की परंपराओं को मजबूत करें.  पंडित राजौरिया के ऐलान के बाद घोषणा के बाद समाज में चर्चा शुरू हो गई है.

You may have missed