इस शहर में 10 दिन नहीं होगी मांस-मछली की बिक्री, SDM ने जारी किया आदेश, जानिए क्या है वजह

MP News: मैहर में आने वाले 10 दिनों तक मांस, मछली और अंडा की बिक्री नहीं होगी. नवरात्रि को देखते हुए प्रशासन ने मास की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया. एसडीएम ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं.  गौरतलब हो कि कुछ ही दिन बाद नवरात्र का पर्व शुरू होने जा रहा है. ऐसे में मां शारदा की नगरी मैहर में प्रशासन ने एक पहल की है. श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए पूरे मैहर में 9 दिनों तक मांस मछली और अंडे की बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है.

MP News : no sale of meat and fish in Maihar for 10 days मैहर एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि लाखों लाख श्रद्धालु मा शारदा के दर्शन करने देश भर से आते हैं. ऐसे में उनके आस्था पर कोई प्रभाव न पड़े इसलिए नवरात्रि तक मैहर में मास मछली पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है.

MP News 

MP Newsअगर कोई आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई भी प्रशासन की ओर से की जाएगी. आपको बता दें कि मैहर औद्योगिक नगरी के साथ साथ धार्मिक नगरी भी कही जाती है. ऐसे में हिन्दू सामाजिक संगठनों की ओर से लागातार मास मछली की बिक्री पर रोक लगाने की भी मांग की जाती है, जिसको लेकर प्रशासन ये कदम उठाया है.

You may have missed

Exit mobile version