MP IPS Transfer : आधी रात को प्रदेश में 21 IPS ऑफिसर का तबादला, यहां देखें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी…

MP IPS Transfer : भोपाल,मध्यप्रदेश : देर रात 7 जिलों के SP समेत कुल 21 IPS अधिकारियों का तबादला हुआ है. जिन जिलों में नए SP के ट्रांसफर हुए हैं, उनमें रायसेन, मुरैना, अनूपपुर, पांढुर्णा, मऊगंज, बालाघाट और मंदसौर जिले शामिल हैं.

देखिए 21 IPS अधिकारियों का तबादला लिस्ट-

IPS डी.सी.सागर, भापुसे (1992) को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शिकायत, पुलिस मुख्यालय, भोपाल
IPS अनुराग शर्मा, भापुसे (2006) को पुलिस महानिरीक्षक, शहडोल जोन, शहडोल
IPS कृष्णावेनी देसावातु, भापुसे (2007) को उप पुलिस महानिरीक्षक, विसबल (सेन्ट्रल रेंज) भोपाल
IPS अमित सांघी को उप पुलिस महानिरीक्षक, ग्वालियर रेंज, ग्वालियर
IPS अतुल सिंह को उप पुलिस महानिरीक्षक, विसबल जबलपुर रेंज, जबलपुर
IPS सिद्धार्थ बहुगुणा को उप पुलिस महानिरीक्षक, खरगौन रेंज, खरगोन
IPS शैलेंद्र सिंह को सेनानी, 13वीं वाहिनी, विसबल, ग्वालियर
IPS रघुवंश कुमार सिंह को सेनानी, 5वीं वाहिनी, विसबल, मुरैना
IPS रसना ठाकुर को पुलिस अधीक्षक, जिला-मऊगंज
IPS नागेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक जिला बालाघाट तथा अतिरिक्त प्रभार सेनानी हॉकफोर्स, बालाघाट एवं सेनानी, 36वीं भारत रक्षित वाहिनी, विसबल, बालाघाट
IPS अनिल सुजानिया को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल
IPS समीर सौरभ को पुलिस अधीक्षक, जिला-मुरैना
IPS हंसराज सिंह को पुलिस उपायुक्त जोन-3 नगरीय पुलिस जिला इंदौर
IPS जितेंद्र सिंह पंवार को पुलिस उपायुक्त, जोन-4, नगरीय पुलिस जिला भोपाल
IPS राजेश कुमार त्रिपाठी को पुलिस उपायुक्त, अपराध, नगरीय पुलिस जिला इंदौर
IPS वीरेंद्र जैन को पुलिस अधीक्षक, जिला-श्योपुर
IPS सुंदर सिंह कनेश को पुलिस अधीक्षक, जिला-पांढुर्णा
IPS पंकज कुमार पांडे को पुलिस अधीक्षक, जिला- रायसेन
IPS अंकित सोनी को पुलिस उपायुक्त, (आसूचना एवं सुरक्षा) नगरीय पुलिस जिला इंदौर
IPS मोती उर्र रहमान को पुलिस अधीक्षक, जिला- अनूपपुर
IPS अभिषेक आनंद को पुलिस अधीक्षक, जिला- मंदरसौर

MP IPS Transfer :

MP IAS-IPS Transfer : मोहन सरकार का बड़ा एक्शन, विदिशा कलेक्टर सहित 26 आईएएस और 21 आईपीएस अफसर का हुआ तबादला

MP IAS-IPS Transfer : मोहन सरकार का बड़ा एक्शन, विदिशा कलेक्टर सहित 26 आईएएस और 21 आईपीएस अफसर का हुआ तबादला