Minister Vijay Shah मध्य प्रदेश के सरकार में जनजाति कार्य विभाग लोक परिसंपत्ति प्रबंधन और भोपाल गैस त्रासदी राहत पुनर्वास मंत्री विजय शाह ने रतलाम जिले का प्रभारी मंत्री बनने के बाद रतलाम पहुंचते ही साथ नया फरमान दे डाला है। उन्होंने कहा है कि यस मैडम यस सर नहीं बल्कि जय हिंद सर, जय हिंद मैडम बोलना चाहिए। जो भी जब जय हिंद बोलेगा तो उसका हाथ खड़ा होना चाहिए। मंत्री विजय शाह ने इस मामले के बारे नें कहा है कि देश भक्ति में जब जय हिंद बोलते हैं तो हमें गर्व की अनुभूति होती है और देशभक्ति का प्रेम बढ़ता है।
