“मुझे इग्नोर मत करना, मेरी बात ध्यान से सुनना”… और भेज दी पत्नी की सहेली की अश्लील फोटो

MP Crime News: मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया आईडी  पर एक महिला की न्यूड फोटो (Nude Photo) भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. मामला इंदौर के परदेशीपुरा पुलिस थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला की सहेली का पति निकला. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये है मामला 

MP Crime News: दरअसल  एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसे इंस्टाग्राम के आईडी devil.in से उसे मैसेज आया. जिसे पहले तो उसने इग्नोर कर दिया.  लेकिन बाद में फिर एक मैसेज आया कि मुझे इग्नोर मत करना मेरी बात ध्यान से सुनना, मुझे ब्लॉक भी मत करना. फिर धमकी देकर एक न्यूड फोटो भेज दिया. जब महिला ने देखा तो उसके होश उड़ गए. आरोपी ने उस महिला की ही फोटो को एडिट कर न्यूड कर दिया था. धमकी भी दी गई कि यह बात किसी को मत बताना. वरना इस फोटो को वायरल करने की भी धमकी दी. इतना ही नहीं आरोपी ने उसे वॉइस कॉल भी किया. लेकिन डाटा बंद होने से कॉल नहीं आई.

MP Crime News: घर वालों को बताई सारी बात  

MP Crime News: परेशान युवती ने यह बात अपने परिवार वालों को बताई और  उसकी शिकायत पुलिस को की. पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल कर पाया कि फर्जी इंस्टाग्राम आईडी है. यह कोई और नहीं बल्कि शिकायत कर्ता की सहेली का पति ऑपरेट कर रहा है. साइबर एक्सपर्ट की टीम  नगर निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर शाजापुर के रहने वाले यश भावसार तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है

Exit mobile version