‘वसूली में लगे हो…तुम्हारी बहुत शिकायत हैं वसूलीबाजी की………’ ट्रैफिक जाम में फंसे बीजेपी सांसद ने थाना प्रभारी को हड़काया

Bhojraj Nag कांकेर: कभी अपने बयानों के कारण तो कभी अंदाज के कारण सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद ने एक पुलिसकर्मी को जमकर फटकार लगाई है। सांसद ने जिस अंदाज में पुलिसकर्मी को फटकार लगाई है उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। कांकेर से बीजेपी सांसद भोजराज नाग किसी काम से जा रहे थे। इस दौरान वह जाम में फंस गए। वह करीब एक घंटे तक जाम में फंसे रहे। जिसके बाद उनका गुस्सा सांतवें आसमान में पहुंच गया और मौके पर ही पुलिसकर्मी की क्लास लगा दी। उस दौरान वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

सड़क और थाने में लगाई लताड़

Bhojraj Nag बीजेपी सांसद भोजराज नाग जिस पुलिसकर्मी पर नाराज हुए वह थाना प्रभारी हैं। सांसद पहले सड़क पर फिर थाने में टीआई को लताड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वे कहते दिख रहे हैं कि इस प्रकार का नाटक करोगे। तमाशा बनाकर रखे हो। बदतमीज कही के, पैसा वसूली में लगे हुए हो। एक घंटा से वीआईपी आदमी को रोकोगे। ऐसी टीआई गिरी करोगे। अभी एसपी से तुम्हारी शिकायत करूंगा। तुम्हारी बहुत शिकायत है वसूलीबाजी की। मेरे साथ तुम थाने चलो।

गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे थानी प्रभारी

Bhojraj Nag रविवार की रात 10 बजे थाना प्रभारी माइंस से आ रही गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। जिस वजह से भानुप्रतापपुर में लंबा जाम लग गया था। इसी दौरान सांसद एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। चेकिंग के कारण सांसद भोजराज नाग की गाड़ी भी जाम में फंस गई। थोड़ी देर तक तो सांसद मौके पर खड़े रहे लेकिन जब जाम नहीं खुला को वह नाराज हो गए। उन्होंने भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख को मौके पर बुलाया।लेकिन सांसद के पास पहुंचने में थाना प्रभारी को वक्त लगा। जिससे वह नाराज हो गए।

Bhojraj Nag

जैसे ही थाना प्रभारी सांसद के पास पहुंचे सांसद ने मौके पर ही थाना प्रभारी की क्लास लगा दी। सांसद के कहा कि वीआईपी गाड़ी को 1 घंटे से खड़े कर मजाक बना दिए हो। माइंस की गाड़ियों को रोककर वसूली करते हो। इसके बाद सांसद ने एसपी से शिकायत की बात कहते हुए उन्हीं के थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

You may have missed

Exit mobile version