आपकी बेटी ‘सेक्स स्कैंडल’ में फंस चुकी है, रुपये भेजें वरना… फेक कॉल आते ही टीचर मां की मौत
Mother died of heart attack आगरा: फोन के जरिए होने वाले स्कैम के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ एक माँ की जान चली गई। बेटी के बारे में एक कॉल आने के बाद घबराई हुई शिक्षिका को दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई।
आगरा के एक सरकारी स्कूल में टीचर मालती वर्मा (58) को व्हाट्सएप पर एक कॉल आया। कॉलर आईडी पर पुलिस अधिकारी की फोटो दिख रही थी। कॉल करने वाले ने बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाली उनकी बेटी एक सेक्स रैकेट में शामिल है और उसे एक रेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। कॉलर ने कहा कि अगर वह बताए गए अकाउंट में एक लाख रुपये जमा करा देती हैं तो उनकी बेटी सुरक्षित घर पहुँच जाएगी। कॉलर ने यह भी कहा कि मामला रफा-दफा करने, फोटो को सोशल मीडिया पर आने से रोकने और बेटी के सेक्स रैकेट में शामिल होने की बात को दबाने के लिए ही पैसे जमा करने को कहा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के जिला आगरा में साइबर अपराधियों ने एक महिला टीचर की जान ले ली। उन्होंने कॉल करके कहा कि आपकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। मालती वर्मा ये बात बर्दाश्त नहीं कर पाईं और हार्टअटैक से मौत हो गई। @madanjournalist pic.twitter.com/J9dpYFoAqC
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 3, 2024
Mother died of heart attack घबराई हुई शिक्षिका ने अपने बेटे दिपांशु को फोन किया। बेटे ने उनसे कॉल करने वाले का नंबर माँगा। +92 से शुरू होने वाला नंबर देखते ही दिपांशु को समझ आ गया कि यह एक स्कैम कॉल है। उसने अपनी बहन के कॉलेज में फोन करके उसकी सलामती की पुष्टि की। दिपांशु ने बताया कि उसने अपनी माँ को बताया कि यह एक स्कैम कॉल है और उनकी बेटी सुरक्षित है, लेकिन माँ कॉल के सदमे में थीं।
Mother died of heart attack बेटे ने बताया कि स्कूल से घर लौटते समय उनकी माँ बहुत थकी हुई थीं। उन्होंने पानी माँगा। इसके बाद वह बेहोश हो गईं और अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। अपर पुलिस आयुक्त मयंक तिवारी ने बताया कि परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि शिक्षिका को आई कॉल के मामले की जाँच की जा रही है।