आज रायपुर से मिले मामले परेशान करने वाले, किराना- मोबाइल दुकान संचालक, थाना प्रभारी, ट्रैफिक का जवान, एम्स के डॉक्टर रायपुर से 12 संक्रमित मिले, दुर्ग से भी 12, इनमें BSF के 7 जवान

रायपुर में आज मिले कोरोना संक्रमण के मामले परेशान करने वाले हैं। आज शहर के कोरोना के कुल 12 नए मामले मिले हैं, इनमें पुरानी बस्ती के थाना प्रभारी संक्रमित पाए गए हैं, थाना प्रभारी के सास ससुर और पिता पूर्व में संक्रमित पाए गए हैं। थाना प्रभारी के उनके 2 बेटे और साल संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पुलिस का एक ड्राइवर और ट्रैफिक पुलिस का एक जवान भी संक्रमित मिला है। इन मामलों ने पुलिस विभाग के कान खड़े कर दिए हैं ट्रैफिक पुलिस जवान की तैनाती भनपुरी में थी जबकि ड्राइवर कई लोगों को लाने ले जाने का काम करता था और दोनों पुलिस लाइन में रहते हैं। इसके अलावा चिंता वाली बात यह है कि खमारडीह का एक किराना दुकान संचालक जो मोबाइल दुकान भी चलाता है वह भी संक्रमित पाया गया है। पुलिसकर्मियों के अलावा एम्स के 3 डॉक्टर भी संक्रमित मिले हैं इसके अलावा बाहर से आने वाले दो अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं। वही दुर्ग से भी 12 लोग और ना संक्रमित पीले हैं इसमें सात बीएसएफ के जवान है 4 स्वास्थ्य कर्मी हैं एक छात्र है इसके अलावा अन्य लोग हैं वही बेमेतरा से भी एक 13 साल का बच्चा संक्रमित मिला है।

77 Comments

  1. This is a topic which is virtually to my callousness… Myriad thanks! Faithfully where can I lay one’s hands on the contact details due to the fact that questions? online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *