छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में बदलाव, दोनों डिप्टी CM के अलावा इन मंत्रियों को मिले अतिरिक्त जिले

Chhattisgarh Government  छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में मामूली संशोधन किया है. इन बदलावों में दो डिप्टी सीएम के साथ टंकराम वर्मा और लखनलाल देवांगन को अतिरिक्त जिले दिए गए हैं. बता दें कि शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उनके प्रभार वाले जिलों को दूसरे मंत्रियों को सौंपने के साथ ही कुछ अन्य संशोधन भी किए गए हैं.

जानें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

Chhattisgarh Government संशोधन के अनुसार उपमुख्यमंत्री अरुण साव को अब कांकेर जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं विजय शर्मा को बस्तर, लखनलाल देवांगन को कोंडागांव और टंकराम वर्मा को नारायणपुर जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.