छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल, हॉस्पिटल में भर्ती
Ramvichar Netam रायपुरः छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का एक्सीडेंट हो गया है। मंत्री को सड़क हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। कृषि मंत्री को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अस्पताल पहुंचकर कृषि मंत्री से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली।
विष्णु देव साय बोले- चिंता की कोई बात नहीं
विष्णु देव साय ने कहा कि मंत्रिमंडल के मेरे साथी रामविचार नेताम जी के सड़क दुर्घटना में चोटिल होने की खबर पर रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात की। नेताम जी से भी बात हुई। उनके बाएं हाथ और माथे पर चोट है। चिंता की कोई बात नहीं, वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज जारी है और वे खतरे से बाहर हैं। इससे पहले सीएम साय ने ट्वीट कर बताया कि कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी रामविचार नेताम के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
मंत्रिमंडल के मेरे साथी श्री रामविचार नेताम जी के सड़क दुर्घटना में चोटिल होने की खबर पर राजधानी के रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंच उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात की।
श्री नेताम जी से भी बात हुई। उनके बाएं हाथ और माथे पर चोट है। चिंता की कोई बात नहीं, वे जल्द स्वस्थ… pic.twitter.com/JVsBExDQuR
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 22, 2024