अवैध कार्यकाल और आर्थिक अनियमितता के मामले में पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु अंबाडारे की सदस्यता बर्खास्त, कोषाध्यक्ष शगुफ्ता पर भी हुई कार्रवाई

रायपुर।

रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर अवैध रूप से लगातार 4 साल तक बने रहकर बड़ी आर्थिक अनियमिताएं करने के आरोप में रायपुर प्रेस क्लब की सामान्य सभा में आज पूर्व अध्यक्ष दामू अंबाडारे पर कार्रवाई करते हुए अनिश्चित काल तक उनकी सदस्यता बर्खास्त कर दी है। दामु के साथ कोषाध्यक्ष रही शगुफ्ता शरीन पर भी यही कार्रवाई की गई है।

रायपुर प्रेस की छवि धूमिल करने के आरोप में यह भी अनुशंसा की गई कि दोनों को कभी भी भविष्य में सदस्यता न दी जाए।

कार्यकारिणी के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए सभी ने दामु और शगुफ्ता की सदस्यता पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगाने पर भी सहमति दी है।

बता दे की रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, महासचिव वैभव पांडे समेत कार्यकारिणी के सदस्यों की मौजूदगी में रविवार प्रेस क्लब में सामान्य सभा बुलाई गई थी ।
जिस पर दामु और शगुफ्ता पर कार्रवाई करते हुए सदस्यता खत्म करने और कभी सदस्यता ना देने का प्रस्ताव लाया गया था। जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इस प्रस्ताव के अलावा संविधान संशोधन का भी प्रस्ताव पास बहुमत के आधार पर पास कर दिया गया।

खबर अपडेट हो रही है….

 

Membership of Damu Amabadare and Shagufta Sareen Suspended Raipur press club

Oplus_131072

You may have missed

Exit mobile version