मैग्नेटो मॉल के कर्मचारी,ऑफिसर कॉलोनी का माली समेत 77 मिले कोरोना पॉजिटिव,प्रदेश में आज मिले 154

1

रायपुर से आज मिलने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। 71 नए मामले सामने आए हैं.
इनमें हीरापुर अविनाश प्राईड, डूमर तराई तालाब, कबीर नगर ,धरसीवा प्रोफेसर कॉलोनी, बेलगांव, शांति विहार, डंगनिया टाटीबंध, मंगल बाज़ार आश्रम, जेडी राइस मिल तिल्दा ,मिशन कॉलोनी तिल्दा, आइटीबीपी कैंप, वृंदावन कॉलोनी, खमतराई पुलिस कॉलोनी,गुढ़ियारी, सुंगेरा तिल्दा, ऐम्स, राजातालाब मुरारी चौक, माना कैंप, लोधी पारा अवंती बाई चौक, आश्रम के पीछे संतोषी मंदिर, खमतराई, शक्तिनगर, भटगांव चौक, बेबीलॉन, दमानी नवापारा, रायपुर काशीराम नगर ,गोकुल नगर, मंडी नवापारा, शंकर नगर, बांसटाल बोरियाखुर्द,सड्डू, सरकारी कुआं गिरगांव रामेश्वर नगर भानपुरी, बजरंग नगर आमापारा, शिवाजी नगर, बिरगांव से संक्रमण का मामला सामने आया है…आज मिले लोगोंके संक्रमण की चपेट में छात्र, बैंक कैशियर, श्रमिक, फैक्ट्री मजदूर, गर्भवती महिला, ग्रहणी चर्च के पास्टर, अकाउंटेंट, प्रयास हॉस्टल के वार्डन, आइटीबीपी के जवान, गृहणियां, हेड कांस्टेबल, होटल कर्मचारी, मैग्नेटो मॉल का कर्मचारी समेत बड़े वर्ग के लोग संक्रमित मिले हैं।।

छत्तीसगढ़ में आज 154 कोरोना संक्रमित मिले।
राज्य में अब तक 4556 संक्रमित मिले हैं जबकि
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 1212 हो गई है।
प्रदेश में अब तक कोरोना से 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 3324 मरीज हुए स्वस्थ हुए हैं , आज
छत्तीसगढ़ में आज 49 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

जिलेवार
रायपुर में 77
नारायणपुर में 19
बिलासपुर में 11
सरगुजा में 10
जांजगीर में 6
कोण्डागांव में 6
दंतेवाड़ा में 6
दुर्ग में 3
कांकेर में 3
राजनांदगांव में 2
बेमेतरा में 2
धमतरी में 2
गरियाबंद में 2
बालोद,बलौदाबाजार,कोरबा,कोरिया
सुकमा में 1-1 संक्रमित मिले हैं

फ़ाइल फ़ोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *