Meet Shop Closed In Raipur : राजधानी में आज पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगी मांस-मटन की बिक्री

Meet Shop Closed In Raipur :  रायपुर. दीपावली के अवसर पर आज राजधानी रायपुर में मांस-मटन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. आज हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है. आज के दिन भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ वनवास से वापिस अयोध्या लौटे थे. इसी की खुशी में दीपावली मनाई जाती है और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. वहीं कल यानी 1 नवंबर को महावीर निर्वाण दिवस है. ऐसे पावन अवसर पर मांस-मटन का सेवन न किया जाए. इसलिए धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है.

Meet Shop Closed In Raipur :  सुधर्म जैन नवयुवक मंडल और मटन व्यापारी संघ की आपसी सहमति के बाद, 1 नवंबर को प्रतिबंधित मांस और मटन की बिक्री को निरस्त कर दिया गया है. इसके स्थान पर, 31 अक्टूबर को पूरे नगर निगम क्षेत्र में मांसाहार की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. यह निर्णय राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के पालन में लिया गया है.

Meet Shop Closed In Raipur :

Meet Shop Closed In Raipur :  नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही के माध्यम से एक संशोधित आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार, महावीर निर्वाण दिवस 1 नवंबर के बजाय, 31 अक्टूबर को किसी भी दुकान में मांस या मटन की बिक्री करते पाए जाने पर सामग्रियों की जब्ती की जाएगी, और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

You may have missed