रायपुर से मेडिकल स्टोर संचालक समेत 13, प्रदेश में सुबह से कुल 27 मिले
रायपुर में आज सुबह से कोरोना संक्रमण के 13
मामले सामने आ चुके हैं…इनमें 1 व्यक्ति एम्स के
मेडिकल स्टोर का कर्मचारी है, जबकि एम्स का एक
सिविल इंजीनियर और एक महिला कर्मचारी संक्रमित मिली है। इनके अलावा विदेश से आने वाला छात्र समेत
दिल्ली से आने वाली युवती संक्रमित मिली है। इनके अलावा 8 अन्य कोरोना संक्रमित मिले हैं, स्वास्थ्य विभाग इनकी कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी जुटा रहा है। जबकि प्रदेश में आज सुबह से 24 नए मरीद मिले हैं…जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 651 हो गई। प्रदेश में अब तक 29 सौ 68 मरीज मिल चुके हैं, इनमें 23 सौ 3 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
order isotretinoin – order accutane 40mg online cheap zyvox ca